दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की नई फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल के कई पोस्टर्स जारी हो चुके हैं. फिल्म में वह देश की पहली एयरफोर्स महिला ऑफिसर गुंजन सक्सेना की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी कपूर के पिता के रोल में दिखेंगे. फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं जिस गुंजन सक्सेना पर ये फिल्म बन रही है वो आखिर है कौन? उन्होंने देश के लिए क्या काम किया है? आइए जानते हैं गुंजन सक्सेना के जज्बे और शौर्य की कहानी के बारे में.
पांच साल की उम्र में गुजन ने पहली बार कॉकपिट देखा था और तभी ठान लिया था एक दिन वह देश के लिए फाइटर जेट उड़ाएंगी. गुंजन सक्सेना के पिता और भाई भी सेना में थे. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उस दौरान उन्होंने महिला पायलटों की भर्ती के लिए अप्लाई किया और एसएसबी पास कर वायुसेना में शामिल हो गईं.