देश

कमलेश तिवारी हत्याकांड : SIT ने 13 आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

 लखनऊ 
हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल 13 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल कर दी। जिसे सीजेएम मीरा गोठलवाल ने मंजूर करते हुए 4 जनवरी की तारीख दी है।

चार्जशीट में अशफाक हुसैन, मोइनुद्दीन, पठान रशीद, फैजान मेम्बर, मोहसिन सलीम शेख, सैय्यद आसिफ अली, कैफी अली, मो. नावेद, रईस अहमद, मो. आसिफ रजा, मो. कामरान अशरफ, युसूफ खान और मो. जाफर को आरोपी बनाया गया है। इसके खिलाफ एसआईटी ने हत्या, आपराधिक साजिश रचने, साक्ष्य छिपाने, हत्यारोपियों को संरक्षण देने, जाली दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट के आरोप तय किए हैं।

18 अक्टूबर को खुर्शेदबाग स्थित हिन्दू समाज पार्टी के कार्यलय में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। कमलेश की पत्नी किरण तिवारी ने नाका कोतवाली में हत्या का केस दर्ज कराया था। इस मामले में अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन समेत 12 आरोपी जेल में हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment