सागर
मध्य प्रदेश के सागर जिले में कबाड़ की दुकान पर बम फटने से बड़ा हादसा हो गया| ब्लास्ट के कारण एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोगों के गंभीर घायल होने की खबर है| बताया जा रहा है कि सेना का पुराना बम हथौड़े से तोड़ते समय ब्लास्ट हुआ है| घटना की सूचना मिलते ही सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के मकरोनिया के आनंद नगर में गुरुवार दोपहर कबाड़ की दुकान पर सेना का पुराना बम हथौड़े से तोड़ते समय फट गया। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ| आनंद नगर में कबाड़ की दुकान में एक पुराना बम हथौड़े से तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में मजदूर बैजनाथ अहिरवार के चिथड़े उड़ गए, उसकी मौके पर ही मौत हो गई|
हादसे में कबाड़ दुकान के मालिक पप्पू साहू और उनका भतीजा मनोज साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, बीडीएस की टीम और सेना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यह बम सेना की फायर रेंज के आसपास से मिलने की जानकारी आ रही है। कोई इसे कबाड़ की दुकान में बेच गया था। जिसे यहां तोड़ा जा रहा था| इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया|