छत्तीसगढ़

कटरे के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत, संपत्ति जांच की मांग

रायपुर
अतिरिक्त मुख्य पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा को कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता ने राज्य की स्वास्थ्य स्टेट नोडल एजेंसी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र कटरे द्वारा की गई भ्रष्टाचार की शिकायत और उसकी जांच हेतु विभागीय सबूतमय पत्र सौंपा है।       

जिसमें उन्होने कहा है कि विषय अंतर्गत निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन की स्वास्थ्य स्टेट नोडल एजेंसी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र कटरे 2011 से 2019 तक संविदा पद पर कार्यरत रहे हैं। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई है और अप्रैल 2019 में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा गठित 5 सदस्य समिति ने जांच की थी। जांच के दौरान विजेंद्र कटरे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर बने रहे थे इसलिए उनके द्वारा प्रताड़ित किए हुए नर्सिंग होम संचालक बयान देने सामने नहीं आ पाए। इस विभागीय जांच समिति के  निष्कर्ष संलग्न है। इन निष्कर्षों में विजेंद्र कटरे द्वारा स्टेट नोडल एजेंसी के फंड का दुरुपयोग विदेश यात्राओं में और 2015 वर्ष के बाद केंद्रीय सरकार द्वारा आवंटित धनराशि का आॅडिट नहीं कराने के संबंध में गंभीर टिप्पणियां जांच समिति द्वारा की गई है। 2011 के बाद विजेंद्र कटरे और इनके परिवार के द्वारा अर्जित संपत्ति के साथ ही इनका पासपोर्ट जप्त कर विदेश यात्रा में हुए खर्च की विस्तृत जांच की जाए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment