तोक्यो
जापान की राजधानी तोक्यो में इस साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए ऐथलीट गांव में खिलाड़ियों के बेड का निर्माण मजबूत ‘कार्डबोर्ड’ से किया जाएगा। ऐथलीट गांव के महाप्रबंधक ताकाशी किटाजिमा ने दुभाषिये के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘ये बेड 200 किलो तक का बोझ उठा सकते हैं। लकड़ी के बने बेड की तुलना में ये काफी मजबूत हैं।’ताकाशी किटाजिमा ने कहा, 'निश्चित रूप से ओलिंपिक में भाग लेने वाला कोई भी ऐथलीट 440 पाउंड (लगभग 200 किलो) वजन का नहीं होगा। अगर आप इन पर कूदोगे तो निश्चित रूप से लकड़ी और कार्डबोर्ड दोनों ही टूट सकते हैं।’