खेल

ओलंपिक में विरोधी टीमों पर स्कोरबोर्ड का दबाव महत्वपूर्ण होगा : पी आर श्रीजेश

नयी दिल्ली
स्टार हाकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा कि ओलंपिक में गोल करके स्कोरबोर्ड का दबाव बनाना महत्वूपर्ण होगा और इसलिए तोक्यो जाने से पहले इस विभाग में सुधार करना बेहद जरूरी है। भारत ने इस महीने के शुरू में एफआईएच क्वालीफायर में रूस को कुल 11-3 से हराकर ओलंपिक में जगह बनायी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में से एक श्रीजेश के ओलंपिक में भी यह भूमिका निभाने की उम्मीद है। श्रीजेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ओलंपिक क्वालीफायर अब इतिहास हैं और हमें अब आगे के बारे में सोचना होगा। ओलंपिक में मैच कड़े होंगे। हम सभी चोटी की टीमों से भिड़ने के लिये तैयार हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब केवल सात महीने का समय बचा है। हमें सभी विभागों पर गौर करना होगा। इनमें पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलना, आक्रमण और रक्षण सभी शामिल हैं। हमें अधिक से अधिक गोल करके ओलंपिक में अपने प्रतिद्वंद्वी पर स्कोरबोर्ड का दबाव बनाने की रणनीति पर काम करना होगा। ’’ श्रीजेश ने कहा कि आगामी एफआईएच प्रो लीग में खेलना भारत के लिये ओलंपिक से पहले अच्छी तैयारी होगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment