ओप्पो (Oppo) ने एक नया फोन लॉन्च किया है। बजट सेगमेंट में आया यह फोन Oppo A31 है। इस स्मार्टफोन के रियर में 3 कैमरे दिए गए हैं। Oppo A31 स्मार्टफोन 2 स्टोरेज वेरियंट में आया है। इसकी शुरुआती कीमत 11,490 रुपये है। यह कीमत 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। इस वेरियंट की सेल 29 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, इस फोन का दूसरा वेरियंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 13,990 रुपये है। यह वेरियंट मार्च के दूसरे हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
कैशबैक के साथ 7,050 रुपये का जियो बेनेफिट
अगर Oppo A31 स्मार्टफोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक और यस बैंक के कस्टमर्स को 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं, 7050 रुपये का रिलायंस जियो बेनेफिट मिलेगा। ओप्पो का यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन मिस्ट्री ब्लैक और फैंटेसी वाइट कलर में मिलेगा।
कुछ ऐसे हैं ओप्पो के फोन के स्पेसिफिकेशंस
Oppo A31 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720X1600 पिक्सल है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन कंपनी के Colour OS 6.1 के साथ Android 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह फोन MediaTek के P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4,230 mAh की बैटरी दी गई है और इसका वजन 180 ग्राम है।
अगर फोन में लगे कैमरों की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे लगा मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo A31 में पोर्ट्रेट बोके इफेक्ट, AI ब्यूटीफिकेशन और डैजल कलर मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।