रायपुर
दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है कि सुरक्षा व निर्वाचन आयोग के नियमों का उन्हे भी जानकारी है और वे उसका पालन करते हुए चुनाव प्रचार में जाने के 24 घंटे पहले अनुमति ले चुकी हैं,फिर भी पुलिस उन्हे प्रचार में जाने से रोक रही है आखिर क्यों? हालांकि अभी नामांकन उन्होने नहीं किया है लेकिन 23 सितंबर चुनाव की तारीख को नजदीक देखते हुए प्रत्याशियों ने प्रचार प्रारंभ कर दिया है। सुरक्षा भी इस चुनाव में कड़ी चुनौती है,गौरतलब है कि ओजस्वी भाजपा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी जिसकी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी पत्नी है और भाजपा ने उन्हे ही चुनाव मैदान में उतारा है।