देश

 ओएनजीसी प्लांट में भीषण आग, 3 घायल, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

 
मुंबई 

नवी मुंबई के उरण स्थित ऑयल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) गैस प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। भीषण आग के चलते अब तक 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। 
खबर के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7 बजे नवी मुंबई स्थित ओएनजीसी प्लांट के गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लग गई। चारों ओर धुआं और आग की लपटें फैलती देखकर लोग दहशत में आ गए। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग इतनी भीषण है कि दो घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। 
प्लांट के अंदर एलपीजी गैस की वजह से आग और बढ़ती जा रही है। आस पास के इलाकों को एहतियातन खाली कराया जा रहा है। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग के कारण प्लांट में गैस सप्लाइ बंद कर दी गई है। 
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment