खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन: फेडरर को हराकर रेकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में जोकोविच

मेलबर्न 
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रोजर फेजडरर को हराकर अपने 17वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। गुरुवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में फेडरर को हराकर रेकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। फेडरर ने पहले सेट में अच्छी शुरुआत की लेकिन वह उसे बचा नहीं पाए। इस स्विस खिलाड़ी को 7-6 (7/1), 6-4, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में जोकोविच का सामना पांचवी वरीयता प्राप्त डॉमिनिक थीम और सातवीं वरीयता वाले जर्मन खिलाड़ी ऐलेक्सजेंडर जवेरेव के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। 

गुरुवार को मेलबर्न पार्क में हुए मुकाबले में जोकोविच हर लिहाज से फेडरर से आगे नजर आए। दोनों खिलाड़ियों को चिर-प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है लेकिन आंकड़े काफी हद तक जोकोविच के पक्ष में थे। उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम मुकाबले में जोकोविच को बीते करीब सात साल से नहीं हराया है। पिछली बार 2012 में उन्होंने विंबलडन के फाइनल में जोकोविच को मात दी थी। इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर का सफर बहुत मुश्किल रहा। तीसरे राउंड में वह जॉन मिलमैन के खिलाफ हार के काफी करीब पहुंच गए थे और मंगलवार को क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने अमेरिका के टैनी सैंडगर्न के खिलाफ सात मैच पॉइंट बचाकर मैच जीता था। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने इस मैच में शुरुआत अच्छी की। जोकोविच शुरुआत में अपनी सर्विस के साथ स्ट्रगल करते दिख रहे थे जिसका फायदा स्विस खिलाड़ी ने उठाया। फेडरर पहले सेट में 4-1 और जोकोविच की सर्विस पर 40-0 से आगे थे लेकिन इसके बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने तीन ब्रैकपॉइंट बचाते हुए अपनी पहली सर्विस जीती। फेडरर ने कई अनफोर्स्ड एरर किए जिसका फायदा जोकोविच ने उठाया। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment