ऐमजॉन फैब फोन्स फेस्ट में कई स्मार्टफोन्स पर मिल रही धांसू डील्स

ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन पर फैब फोन्स फेस्ट शुरू हुआ है। इस फेस्ट में कई स्मार्टफोन्स पर धांसू डील्स मिल रही हैं। ऐमजॉन फैब फोन्स फेस्ट में टॉप फोन्स पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस, एक्सचेंज डिस्काउंट, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर 750 रुपये की छूट मिल रही है। ऐमजॉन पर यह सेल 23 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में OnePlus 7T, Redmi K20 Pro, iPhone XR और OnePlus 7 Pro जैसे पॉप्युलर फोन्स डिस्काउंट के साथ लिस्टेड हैं।

शाओमी के इन स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर
शाओमी का Redmi K20 Pro स्मार्टफोन 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। इस स्मार्टफोन का 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 24,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि 256GB वाला वेरियंट 27,999 रुपये में लिस्टेड है। ऐमजॉन, एक्सचेंज के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट और 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा, Redmi 7A स्मार्टफोन 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 5,000 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा, 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन सेल में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। यह स्मार्टफोन पहली बार एक्सचेंज ऑफर के तहत आया है। जबकि, Redmi Note 8 स्मार्टफोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में मिल रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज पर 3,500 रुपये तक की छूट
ऐमजॉन पर शुरू हुई सेल में सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज इस साल के सबसे कम दाम पर मिल रहे हैं। Samsung Galaxy M सीरीज पर 3,500 रुपये तक की छूट मिल रही है। सेल में Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन 15,999 रुपये में मिल रहा है, इसका ऑरिजनल प्राइस 19,590 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन ऐमजॉन पर चल रही सेल में 16,999 रुपये में मिल रहा है, इसका ऑरिजनल प्राइस 19,999 रुपये है। गैलेक्सी M20 स्मार्टफोन 11,499 रुपये और सैमसंग गैलेक्सी M10 सेल में 7,499 रुपये में मिल रहा है। सैमसंग का Galaxy M30s स्मार्टफोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।

OnePlus 7 Pro पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
ऐमजॉन पर चल रही सेल में 8GB रैम वाले OnePlus 7 Pro पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। OnePlus 7 Pro को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का ओरिजनल प्राइस 52,999 रुपये है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI परचेज पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। कार्ड डिस्काउंट के साथ खरीदार कुल 12,000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।

फैब फोन्स फेस्ट में OnePlus 7T स्मार्टफोन 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपये में मिल रहा है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। इसी तरह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला OnePlus 7T स्मार्टफोन 37,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। ऐमजॉन सेल के दौरान HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदारी करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। ऐमजॉन सेल में iPhone XR को 45,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 11 Pro को 99,900 रुपये के शुरुआती प्राइस पर ले सकते हैं। वहीं, Vivo U10 को 8,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

पावर बैंक पर 70 फीसदी तक की छूट
अगर प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बात करें तो OnePlus 7T Pro को 53,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को 69,999 रुपये पर, ओप्पो Reno2 z को 25,990 रुपये पर और Vivo V17 Pro को 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल में हेडसेट्स पर 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है। वहीं, पावर बैंक पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment