मध्य प्रदेश

एयरपोर्ट पर आज सुबह यात्रियों का हंगामा, दिल्ली से भोपाल पुणे फ्लाइट कैंसिल

भोपाल
राजा भोज एयरपोर्ट पर आज सुबह यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। सुबह दिल्ली से भोपाल आकर जो फ्लाइट पुणे जाती है, वह आज कैंसिल हो गई। बिना सूचना के फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट परिसर में उपस्थित 70 से अधिक यात्रियों ने वहीं पर हंगामा शुरू कर दिया।

यात्रियों ने एयरपोर्ट परिसर में स्थित एयर इंडिया के कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और अफसरों से खूब तूतू-मैंमैं हुई। विवाद को बढ़ते देख एयर इंडिया प्रबंधन के अधिकारियों ने पहले तो यात्रियों को समझाइस दी। इसके बाद प्रबंधन ने अपने और सीनियर अधिकारियों से बात की। विवाद के बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने कुछ पैसेंजर्स को ब्हाया दिल्ली और मुंबई से पुणे पहुंचाया गया। वहीं, बचे हुए यात्रियों को कल की फ्लाइट में एडजस्ट किया गया है।

ये यात्री कल भोपाल-पुणे फ्लाइट से जाएंगे। एयर इंडिया प्रबंधन के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया ने अपनी आज की दिल्ली-भोपाल- पुणे फ्लाइट की कैंसिल की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यह भोपाल-पुणे फ्लाइट दोबारा शुरू हुई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment