एयरटेल के नए सेट-टॉप बॉक्स की 5 खास बातें

रिलायंस जियो के सेट-टॉप बॉक्स की टक्कर में एयरटेल नया सेट-टॉप बॉक्स Xstream लेकर आई है। रिलायंस जियो अपने गीगाफाइबर कनेक्शन के साथ सेट-टॉप बॉक्स फ्री में देगी। वहीं, एयरटेल के सेट-टॉप बॉक्स Xstream की कीमत 3,999 रुपये है। एयरटेल Xstream बॉक्स, कॉम्प्लीमेंट्री वन ईयर सबस्क्रिप्शन (कीमत 999 रुपये) के साथ आया है। वहीं, एयरटेल डिजिटल TV के सभी मौजूदा कस्टमर्स 2,249 रुपये के स्पेशल प्राइस पर एयरटेल Xstream बॉक्स अपग्रेड कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं एयरटेल के सेट-टॉप बॉक्स की 5 खास बातें।

कोई भी TV बन जाएगा स्मार्ट

एयरटेल का दावा है कि उसका सेट-टॉप बॉक्स Xstream किसी भी रेग्लुयर टीवी को स्मार्ट TV में बदल देगा। एयरटेल का नया सेट-टॉप बॉक्स Android 9.0 से पावर्ड है। यह सेट-टॉप बॉक्स सैटेलाइट टीवी और OTT कंटेंट को एक साथ आपके टीवी स्क्रीन पर लाता है।

बोलकर TV को दे सकेंगे कमांड

एयरटेल Xstream में आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही, इसमें यूनिवर्सल रिमोट होगा, जिसमें गूगल असिस्टेंट बेस्ड वॉइस सर्च होगा। यानी, आप बोलकर भी अपने टीवी को कमांड दे सकेंगे। साथ ही, अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल रिमोट कंट्रोल के रूप में कर सकेंगे।

500 से ज्यादा चैनल्स का ऑप्शन

एयरटेल के इस नए सेट-टॉप बॉक्स में यूजर्स के पास 500 से ज्यादा चैनल्स में से चुनने का विकल्प होगा। एयरटेल Xstream बॉक्स में एयरटेल Xstream ऐप, नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम विडियो, YouTube और एयरटेल ऐप पहले से ही इंस्टॉल्ड होगा।

टीवी में 5,000 से ज्यादा ऐप

एयरटेल के नए सेट-टॉप बॉक्स की मदद से Google Play Store के जरिए आपकी पहुंच 5,000 से ज्यादा ऐप्स तक होगी। इनमें गेम्स, म्यूजिक और कंटेंट के ऐप्स शामिल हैं।

टीवी पर चलाएं फोन का कंटेंट

एयरटेल के नए सेट-टॉप बॉक्स में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट होगा। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के कंटेंट को बड़ी आसानी से टेलिविजन पर चला सकेंगे। यानी, स्मार्टफोन में सेव किसी भी विडियो को आप टीवी पर चला सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment