देवघर
झारखंड के देवघर में नगर थाना क्षेत्र के आर मित्रा स्कूल के पास मंगलवार शाम एक कॉन्स्टेबल ने देवघर आए एनएसजी के डिप्टी कमांडेंट को छोटे से विवाद को लेकर थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार बर्मन ने बताया कि वह एनएसजी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में दिल्ली में पदस्थापित हैं। उनकी बहन व बहनोई देवघर के करनीबाग में रहते हैं। मंगलवार को भाई दूज पर वह देवघर आए थे। गाड़ी से उतरने के बाद वह पैदल टावर चौक की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे दो युवकों में से एक युवक के हाथ से उनका हाथ टकरा गया। दोनों ने घड़ी पहनी थी, जिसकी वजह से दोनों की घड़ियां भी आपस में टकरा गईं। इसके बाद जैसे ही वह कुछ आगे बढ़े तो दोनों युवकों ने कहा कि घड़ी तोड़ ही दो। इस बात पर उन्होंने अपनी गलती नहीं होने की बात कही। उसके बाद दोनों युवक उनसे उलझ गए। उनलोगों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई। उन्होंने अपना परिचय दिया कि एनएसजी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं लेकिन कॉन्सटेबल ने किसी को नहीं जानने की बात कहते हुए दुर्व्यवहार किया।
एक कॉन्स्टेबल ने उनका कॉलर पकड़ते हुए थप्पड़ जड़ दिया। मारपीट की घटना के दौरान उनकी शर्ट का एक बटन टूट गया। उसके बाद कॉन्स्टेबल ने उन्हें पुलिस के पास चलने को कहा और नगर थाना ले गया। उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल का नाम प्रवीण तिवारी है और वह बुढ़ई थाना में पदस्थापित है। दूसरी तरफ कॉन्स्टेबल ने भी डिप्टी कमांडेंट पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह पहुंचे और दोनों पक्षों की बातों को सुनकर कार्रवाई के लिए डिप्टी कमांडेंट को लिखित में शिकायत देने की बात कही। साथ ही कॉन्स्टेबल को फटकार लगाई। हालांकि, डिप्टी कमांडेंट ने शिकायत नहीं दी।