मध्य प्रदेश

एक बार फिर शहर में बारिश का झमाझम सिलसिला, 24 घंटे के बीच 44.1 मिमी. बरसात

भोपाल
बंगाल की खाड़ी के पास बने कम दबाव का क्षेत्र और सियर लेन बनने से एक बार फिर शहर में बारिश का झमाझम  सिलसिला तेज हो गया है। पिछले 24 घंटे के बीच 44.1  मिमी. बरसात हो चुकी है। अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का दौर चलता रहेगा। दोपहर बाद  शहर के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी के उड़ीसा तट पर बना एक कम दबाव का क्षेत्र और उसके चक्रवाती हवा का घेरा बना है। मानसून ट्रफ भी गुना से होकर गुजर रहा है। इससे वजह से प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ रही है। मौसम में नमी बढ़ने के कारण शहर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री पर दर्ज किया गया है।

 बारिश के दौर में नगर निगम ने शहर से लगे पिकनिक स्पॉट पर न जाने के लिए अलर्ट जारी किया है। फायर बिग्रेड के प्रभारी रामेश्वर नील का कहना हैकि तालाब के किनारे और अन्य वाटर बाडीज पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया है ताकि कोई दुर्घटना हो तो उसको सम्हाला जा सके। बोट क्लब और करबला, वीआईपी रोड पर भी निगम की नजर है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment