मध्य प्रदेश

एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्यप्रदेश में अएगी निवेश की क्रांति

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे है। उन्होंने यहां पर आशा कन्फेक्शनरी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ने कहा है कि मध्यप्रदेश में निवेश की क्रांति अएगी। हम पांच राज्यों से घिरे हुए है इसलिए यहां निवेश की बड़ी संभावनाएं है। निवेशकों को आगे आकर इसका लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्योगपतियों और किसानों के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचने के बाद अरविंदो अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग के चेयरमैन अजय शाह से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम जानी। इसके बाद वे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में कन्फेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की थीम बिजनेस बियॉन्ड है। इसके बाद पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बैठक करेंगे।  शाम को वे राऊ में रंगवासा में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा आयोजित किसान कर्ज माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा यहां विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण भी उनके द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कृषि मंत्री सचिन यादव, गृह मंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी,संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शामिल रहेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment