खेल

उलटफेर की शिकार हुईं एशले बार्टी, फेडरर क्वार्टर फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया
दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन विजेता ऑस्ट्रेलियाई एशले बार्टी भी यूएस ओपन में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं। बार्टी को चीन की 18वीं वरीय वांग क्यिांग ने चौथे दौर में 2-6,4-6 से हराकर बाहर किया। चीन की 27 वर्षीय वांग ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वांग की यह बार्टी पर तीन मुकाबलों में पहली जीत है। इससे पहले वह दो मुकाबलों में बार्टी से एक भी मैच नहीं जीत पाईं थी।

पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने आसानी से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने बेल्जियम के डेविड गॉफिन को एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2,6-2,6-0 से पराजित किया। बीस बार के ग्रैंड के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर 13वीं बार यूएस ओपन जबकि कुल 56वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में पहुंचे।

38 वर्षीय फेडरर दिग्गज पंचों गोंजालेस, केन रोसवेल और जिमी कोनर्स के बाद यूएस ओपन के क्वार्टर में पहुंचने वाले चौथे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। फेडरर की यह गॉफिन पर दस मुकाबलों में नौवीं जीत है। स्विस स्टार ने 11 साल (2008 के बाद) से यहां खिताब नहीं जीता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment