रायपुर
दंतेवाड़ा उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के अलग-अलग राज्यों से सुरक्षाकर्मी पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर इनका स्वागत विभाग के आला अफसरों ने किया। यहां से यह जवान दंतेवाड़ा और आस-पास के जिलों में पहुंचेंगे। जहां सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा इन्हीं के कंधों पर होगा। बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी की 3 कंपनियां पहुंच चुकी हैं। 6 कंपनियों का आना अभी बाकि है।
दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को वोटिंग होगी। 27 सितंबर को मतगणना के साथ नतीजे देश के सामने होंगे। यहां 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के भीमा मंडावी ने जीत हासिल की थी। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें नक्सलियों ने मार डाला। इसके बाद से ही यह सीट खाली थी। भाजपा ने इस सीट से भीमा की पत्नी ओजस्वी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने यहां झीरम हमले में मारे गए कांग्रेस के नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती को चुनावी मैदान में उतारा है।