मध्य प्रदेश

ई गवर्नेंस के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत का इंक्रीमेंट मिलेगा : मंत्री शर्मा

भोपाल

जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  पी सी शर्मा ने कहा कि ई-गवर्नेंस सोसाइटीयो के लेखापाल और शाखा सहायक को मिलने वाले 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट में कटौती पर पुनर्विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई – गवर्नेंस के अन्य अधिकारियों व  कर्मचारियों की तरह इन्हें भी तीन प्रतिशत का इंक्रीमेंट देने की मांग पर विचार होगा। मंत्री शर्मा आज ई-गवर्नेंस कर्मचारी संघ के गांधी भवन सभागार में आयोजित द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री शर्मा ने संघ के द्वारा सौंपी गई मांगों पर सहानुभूति के साथ विचार कर मदद करने सम्बन्धी कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने पेपरलेस कार्यालय बनाने और सीएम हेल्पलाइन प्रक्रिया को आईटी के माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाने वाले आईटी के फील्ड में काम कर रहे ई-गवर्नेंस कर्मचारियों से प्रस्ताव  व सुझाव देने के लिए कहा। संघ के अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने ई-गवर्नेंस सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों और भविष्य की कार्य योजना पर प्रेजेंटेशन भी दिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment