पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के लिए प्राइमरी मेसेजिंग ऐप बन चुका है। हालांकि, साल 2020 कई वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर लेकर आया है। 1 फरवरी 2020 से वॉट्सऐप पुराने iOS और ऐंड्रॉयड वर्जन पर काम करना बंद कर देगा। इस कारण यूजर न तो नया अकाउंट बना पाएंगे और ना हीं वे अपने मौजूदा वॉट्सऐप अकाउंट को वेरिफाइ कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने पिछले साल ही कन्फर्म कर दिया था कि 1 फरवरी 2020 से ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन के साथ ही यह iOS 8 और उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन्स पर भी काम करना बंद कर देगा।
राहत की बात यह है कि ज्यादातर स्मार्टफोन्स अभी भी लेटेस्ट ओएस को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पुराने डिवाइस पर 1 फरवरी के बाद भी वॉट्सऐप चला सकते हैं। iOS 9 ओएस आईफोन 4s और उसके बाद आए सभी आईफोन्स के लिए उपलब्ध है। याद दिला दें कि आईफोन 4s साल 2011 में लॉन्च हुआ था।
ऐसे पता करें ओएस वर्जन
यूजर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर यह पता कर सकते हैं कि उनके स्मार्टफोन में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम कौन से वर्जन का है। अगर आप ऐंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको ओएस वर्जन पता करने के लिए सेटिंग में दिए गए अबाउट फोन सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको सॉफ्टवेयर इन्फो ऑप्शन पर टैप करके ओएस वर्जन की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ आईफोन यूजर्स को ओएस वर्जन पता करने के लिए सेटिंग में दिए गए जनरल ऑप्शन में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना होगा। इन तरीकों से आप अपने स्मार्टफोन के ओएस वर्जन की जानकारी पा सकते हैं।
कर सकते हैं अपडेट
अगर आपके फोन में पुराना ओएस है तो आपको इसे अपडेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि, 1 फरवरी से पहले इन ऐंड्रॉयड और आईफोन यूजर ओएस अपडेट कर वॉट्सऐप का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। हालांकि, विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स के लिए साल 2020 निराशा लेकर आया है।
विंडोज ओएस के लिए बंद हुआ सपॉर्ट
कंपनी ने 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज स्मार्टफोन्स के लिए सपॉर्ट बंद कर दिया है। कंपनी ने एक ऑफिशल बयान जारी कर कहा था कि यूजर्स 31 दिसंबर 2019 से विंडोज फोन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और वॉट्सऐप 1 जुलाई 2019 के बाद से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं होगा।