छत्तीसगढ़

इज आॅफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे शुरू

रायपुर
केंद्रीय आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार इज आॅफ लिविंग इंडेक्स सर्वे शुरू कर रहा है। इस सर्वे में देशभर के स्मार्ट सिटी शामिल होंगे। इस सर्वेक्षण के तहत हर नागरिक जीवन सुगमता सूचकांक के निर्धारण के लिए अपने शहर में उपलब्ध सुविधाओं व सेवाओं के संबंध में अपना फीडबैक दे सकेगा। रायपुर नगर निगम कमिश्नर व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम.डी. श्री सौरभ कुमार ने सभी नागरिकों से जीवन सूचकांक के निर्धारण हेतु अपना फीडबैक देने की अपील की है।

इज आॅफ लिविंग इंडेक्स के इस सर्वेक्षण में इसबार 94 जीवन सुगमता सूचकांक शामिल है। पहली बार 154 नगरीय निकाय प्रदर्शन सूचकांक भी सर्वे में शामिल है। संस्थागत सामाजिक, आर्थिक, भौतिक सुविधाओं के आधार के ये सभी इंडिकेटर्स पर जीवन उपयोगी बुनियादी सुविधाओं के स्तर का निर्धारण कर रैंकिंग की घोषणा भारत सरकार करेगा। सर्वेक्षण में गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आर्थिक स्थिति व रोजगार, आवासों की उपलब्धता, अबाधित विद्युत आपूर्ति, शहरी परिवहन, प्रदूषण में कमी जैसे इंडिकेटर्स शामिल है। इज आॅफ लिविंग इंडेक्स के गत वर्ष के सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश में सातवां स्थान प्राप्त हुआ था। रायपुर ने उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अधिकांश नागरिकों ने अपना फीडबैक देकर गवर्नेंस, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के साथ प्रदूषण कारकों को निम्न स्तर पर लाने ,स्वच्छता, अबाधित विद्युत आपूर्ति जैसे आधारभूत सेवाओं में रायपुर की सुविधाओं को सराहा था। रायपुर  में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में ईओएलडब्ल्यू2019 एडदरेड डॉट ओआरजी/सिटीजन फील्डबेक लिंक पर फीडबैक लिया जा रहा है। हर नागरिक अपना फीडबैक 29 फरवरी तक दे सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment