भोपाल
देश को सायबर अपराधों से सिक्योर करने का प्लान तीन दिन तक भोपाल में बनाया जाएगा। इसके लिए आज से यहां पर दो दर्जन राज्यों के सौ से ज्यादा पुलिस और अन्य विभागों के अफसर जुटे हैं। भोपाल के भौरी पुलिस ट्रैनिंग सेंटर में आज से मध्यप्रदेश पुलिस और सॉफ्ट क्लिक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय ‘सायबर क्राइम इंवेस्टीगेशन एवं इंटेलीजेंस समिट’ शुरू हुई। सेमिनार का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने किया। जबकि 14 सितंबर को इसका समापन नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी के निदेशक जस्टिस जी रघुराम करेंगे। सीआईआईएस-2019 में प्रशिक्षण देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ भी आ रहे हैं। इनमें यूरोपियन राष्ट्रों व संयुक्त राज्य अमेरिका में सायबर क्राइम पर प्रशिक्षण दे चुके विशेषज्ञ भी शामिल है।