भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि इंदौर मेट्रो से पीथमपुर और भोपाल मेट्रो को मंडीदीप से जोड़ा जाए। भोपाल एयरपोर्ट को भी मेट्रो से जोड़ा जाए। इसके साथ ही मेट्रो के सारे काम अलग-अलग शुरु करने के बजाय एक साथ शुरु कर इस परियोजना का समय और कम किया जाए।
वे मंत्रालय में मेट्रो रेल परियोजना के बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा दिल्ली मेट्रो के अनुभव शेयर करे। दिल्ली मेट्रो के निर्माण के समय उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है इसलिए उन अनुभवों को जरुर साझा किया जाए ताकि भोपाल और इंदौर मेट्रो के कामों में आसानी हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो की तय समयसीमा और कम की जाए। बैठक में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्रद्धी जयवर्द्धन सिंह,उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग जैन, नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुखसचिव संजय दुबे, आयुक्त पी नरहरि, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव मौजूद थे।