ग्वालियर
देहरादून रेलवे स्टेशन में काम चलने के कारण रेलवे ने इंदौर-देहरादून और उज्जैन देहरादून एक्सप्रेस को तीन माह के लिए रद्द कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को 10 से अधिक यात्रियों ने आगामी यात्रा की टिकट निरस्त कराने के लिए रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पहुंचे। ऐसे यात्रियों ने ट्रेन रद्द होने के कारण टिकट रद्द करा दिया है।
इंदौर से देहरादून के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को चलने वाली ट्रेन (14317) ग्वालियर होकर आती और जाती है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्री ग्वालियर से हरिद्वार व देहरादून जाते हैं। इसके साथ ही उज्जैन से हर बुधवार ओर गुरुवार को ट्रेन नंबर 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस रवाना हाेती है। इसमें ग्वालियर से यात्री सफर करते हैं।
रेलवे ने उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस को (14309) 6 फरवरी तक, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस को ( 14310 ) 5 फरवरी तक, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को (14317) 9 फरवरी तक और देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस को ( 14318) 8 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।