नई दिल्ली
भारतीय एअरलाइंस कंपनी इंडिगो ने 300 ए320नियो फैमिली विमानों की खरीदारी का ऑर्डर दिया है. एअरबस कंपनी को मिला यह ठेका किसी अकेले एअरलाइन ऑपरेटर की ओर से सबसे बड़ा ऑर्डर है. इस ऑर्डर में ए320नियो, ए321नियो और ए321एक्सएलआर विमानों की खरीदारी शामिल है. एअरबस को दिए गए इस ऑर्डर के बारे में इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने कहा, 'यह ऑर्डर मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इससे भारत में हवाई संपर्क बढ़ाने के हमारे मकसद में मजबूती आएगी. इससे अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी. विमानन क्षेत्र में भारत लगातार मजबूती हासिल करता रहे, इस दिशा में यह कदम है. अपने ग्राहकों को कम किराये में बेहतर सेवा देने के लिए हमारी कोशिश जारी है.'
इंडिगो के पास 128 ए320सियोज विमान
इससे पहले, इंडिगो ने 2005 से 2015 के बीच तीन किस्तों में 530 एअरबस विमानों का ऑर्डर दिया था. इंडिगो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली एअरलाइन कंपनी है. मार्च 2016 में इस कंपनी को पहला ए320नियो विमान मिला था लेकिन आज इसके बेड़े में दुनिया के सबसे ज्यादा 97 ए320नियो विमान शामिल हो गए हैं. नियो के अलावा इंडिगो के पास 128 ए320सियोज विमान हैं. इंडिगो के बेड़े में ए321एक्सएलआर विमान भी शामिल होने जा रहे हैं. यह विमान ए321एलआर का उम्दा वर्जन है जो बाजार की जरूरतों और पेलोड्स को देखते हुए बनाया गया है. एक्सएलआर विमान अन्य विमानों की तुलना में 4,700एनएम ज्यादा रेंज तक दूरी तय करेंगे. साथ ही 30 फीसदी कम तेल की खपत होगी. सितंबर 2019 के अंत तक ए320नियो फैमिली को दुनिया की 110 कंपनियों से 6,650 ऑर्डर मिल चुके हैं.
इंडिगो के चीफ फाइनेंसिंग ऑफिसर रियाज पीरमोहम्मद ने कहा कि हमें खुशी है कि एअरबस के साथ ए320 नियो फैमिली विमानों की साझेदारी होने जा रही है. इस विमान की सहायता से संचालन खर्च में कमी लाने में मदद मिलेगी. उधर एअरबस के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर क्रिश्चियन श्रेरर ने कहा, हम पहले दिन से इंडिगो में भरोसा रखने वाली कंपनी हैं और हमें इस पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने में बेहद खुशी है.