देश

आर्मी, IAF ने कर्मचारियों को गैरजरूरी विदेश यात्रा से बचने कहा, सुबह की परेड में सैनिकों की होगी स्क्रीनिंग

 
नई दिल्ली

भारतीय वायु सेना और थल सेना ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। सेना ने अपने कर्मचारियों से कहा गया है कि वे गैर-जरूरी विदेश यात्रा करने से बचें और स्वास्थ्य मंत्रालय की अडवाइजरी का पालन करें। रक्षा अधिकारियों ने बताया, 'सभी सैनिकों की सुबह रोल कॉल या परेड के दौरान स्क्रीनिंग की जाएगी । जिनमें सर्दी-खांसी के लक्षण पाए जाएंगे, उनकी आगे जांच की जाएगी।'

सेना ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे भीड़भाड़ वाली जगह जैसे कि फिल्म थिएटर और शॉपिंग मॉल जाने से बचें। रक्षा अधिकारियों ने बताया, 'भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम, वेलफेयर एक्टिविटिज और गैरजरूरी कार्यक्रम को स्थिति सुधरने तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।'
 
उल्लेखनीय है कि यूपी के गाजियाबाद में एक व्यक्ति का टेस्ट गुरुवार को पॉजिटिव पाया गया है जिसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 30 तक पहुंच गई है। भारत कोरोना से बचने के लिए हर जरूरी उपाय कर रहा है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली के नागरिकों का वीजा अगले आदेश तक रोक दिया गया है। वहीं, सिक्किम देश का पहला राज्य बन गया है जिसने विदेशी नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। देश के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग चल रही है जबकि नेपाल, भूटान, म्यांमार सीमा पर अब तक 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment