देश

आर्थिक सर्वे से पहले बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्‍स 41 हजार के नीचे बंद

मुंबई

देश का आम बजट शनिवार यानी 1 फरवरी को पेश होने वाला है. बजट से पहले 31 जनवरी यानी कल आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. इस सर्वे को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. देश के आर्थिक हालात को देखते हुए आर्थिक सर्वे काफी अहम माना जा रहा है.

आर्थिक सर्वे से पहले भारतीय शेयर बाजार में निराशा का माहौल है. यही वजह है कि सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट के बाद बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 285 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 के स्तर पर रहा तो वहीं, निफ्टी भी 94 अंक टूटकर 12,035.80 के स्तर पर बंद हुआ.

बजाज ऑटो का बढ़ा मुनाफा, शेयर में तेजी

कारोबार के अंत में बजाज ऑटो के शेयर में 1.48 फीसदी तक की तेजी आई. दरअसल, बजाज ऑटो को दिसंबर तिमाही में 8 फीसदी से अधिक का मुनाफा हुआ है. यही वजह है कि शेयर में तेजी आई है. बता दें कि 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में मुनाफा 8.33 फीसदी बढ़कर 1,322.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 1,220.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. वहीं बजाज ऑटो के राहुल बजाज एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ेंगे  उनका कार्यकाल 31 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है. इसके बाद राहुल बजाज नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की भूमिका में आ जाएंगे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment