मुंबई
खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से भारतीय शेयर बाजार में निराशा का माहौल है. इस वजह से सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़क गया. सेंसेक्स 106.11 अंक की गिरावट के साथ 41,459.79 अंक जबकि निफ्टी 26.55 अंक के नीचे 12,174.65 पर बंद हुआ. शेयर बाजार लगातार दो दिन बढ़त के बाद गुरुवार को नुकसान में रहा.
खुदरा महंगाई 6 साल के ऊंचे स्तर पर
सब्जियों, अंडों, गोश्त, मछली जैसे खाद्य पदार्थो और ईंधन के दाम ऊंचे रहने के कारण खुदरा महंगाई दर जनवरी में बढ़कर 7.59 फीसदी हो गई, जोकि तकरीबन छह साल का ऊंचा स्तर है. खुदरा महंगाई दर इससे पहले दिसंबर 2019 में 7.35 फीसदी दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल जनवरी 2019 में खुदरा महंगाई दर 1.97 फीसदी दर्ज की गई थी.