छत्तीसगढ़

आरएसएस का विजयादशमी पर पंथ संचलन

रायपुर
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के सेवकों ने विजयादशमी की सुबह अनुशासन के साथ कताबद्ध होकर पथ संचलन किया। यह परम्परा रही है संघ की जो हर साल करते हैं। पथ संचलन के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने अपना गीत गाया और बाद में शस्त्रों की पूजा अर्चना भी की. अपने तरीके से पूरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विजयादशमी पर बुराइयों को खत्म करने का प्रण लिया गया. आरएसएस के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन ने स्वयं सेवकों को संबोधित भी किया.हिंदू समाज के लिए बहुत बड़ा और पावन दिन है. नौ दिन की शक्ति पूजा के बाद आज शास्त्र पूजन किया जाता है और संघ स्थापना दिवस भी है. संघ की हमेशा से ही धारणा रही है कि हिंदू समाज एकत्र होकर सूत्र में बंध जाएगा, तो इस देश पर कोई प्रतिघात नहीं कर पाएगा. इसी प्रयास को लेकर हमेशा से कार्यरत है. इसी संकल्प को लेकर पथ संचलन किया गया.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment