देश

आज पेश होगा बजट, मोदी सरकार से कई उम्मीदें, क्या निर्मला कर पाएंगी पूरी?

नई दिल्ली
 डगमगाती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के बीच आज मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट को पेश करेंगी. बजट से इस बार मिडिल क्लास, व्यापारियों को बड़ी उम्मीदें हैं.  
बजट से किसानों को मिल सकता है बंपर तोहफा
बजट पेश होने से पहले सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है, जिसमें किसानों और मिडिल क्लास के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
– टैक्सपेयर्स के लिये इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है.
– 5 लाख से 7.50 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी का एक नया टैक्स स्लैब का ऐलान संभव है.
– निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की जा सकती है.
– पीएम किसान योजना में मिलने वाली 6000 रुपये की रकम को 8000 रुपये किये जाने के आसार.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment