आज पूरे बिहार में बारिश के आसार, गिरेगा तापमन

 पटना 
जैसा कि पुर्वानुमान था, पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। दिनभर बादल छाए रहे। बुधवार को लगभग पूरे बिहार में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। वहीं, बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में एक से चार डिग्री तक वृद्धि हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान और उसके आसपास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने पंजाब, हरियाणा होते हुए दक्षिण-मध्य की ओर से बिहार में प्रवेश किया है। इसके कारण बारिश हो रही है। मंगलवार को पटना में बूंदाबांदी हुई तो गया में 0.2, जबकि डेहरी में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं शाम को नालंदा, लखीसराय, बिहारशरीफ, राजगीर, नवादा में सहित विभिन्न जगहों पर पानी पड़ा। बुधवार को दक्षिण मध्य बिहार के जिलों पटना, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया, दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद व दक्षिण पूर्व बिहार के खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई और बांका में बारिश की अधिक संभावना है। वहीं गुरुवार को बांका, कटिहार व भागलपुर में बारिश हो सकती है। 

गुरुवार से गिरेगा न्यूनतम तापमन
बादल छाये रहने के कारण मंगलवार को रात के तापमान (न्यूनतम) में चार डिग्री तक की वृद्धि हुई। सबसे अधिक तापमान गया में बढ़ा। यहां न्यूनतम तापमान 6.8 से 10.6 डिग्री तक पहुंच गया। पटना में भी 3.4 डिग्री तक तापमान बढ़ा। वहीं, अधिकतम तामापन में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ। बुधवार को भी न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि होगी। इसके बाद आसमान साफ होने पर दो से तीन दिनों तक तीन से चार डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिरेगा।  

कल होगा घना कोहरा
आसमान साफ होते ही पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोहरा बढ़ेगा। कुछ जगहों पर घना कोहरा होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment