झाबुआ/भोपाल। उप चुनाव के प्रचार के लिए आज झाबुआ पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि 15 साल की सरकार के दौरान बीजेपी ने झाबुआ के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। कांतिलाल भूरिया के पास विकास की जितनी जिम्मेदारी थी और जो उनके बस में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई। बीजेपी बताए कि उसने 15 साल के दौरान यहां विकास क्यों नहीं किया। कमलनाथ ने सभा में कहा आप कांग्रेस को वोट दें और आने वाले चार साल मैं आपको दूंगा। आप कांतिलाल भूरिया को नहीं मुझे देखिए। उन्होंने कहा कांग्रेस को आपके क्षेत्र के साथ ही आदिवासी और यहां रहने वाले हर नागरिक की चिंता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राणापुर में आयोजित सभा में कहा कि झाबुआ के विकास में कांग्रेस और कांतिलाल भूरिया को अहम योगदान रहा है। झाबुआ में 1980 से कांतिलाल भूरिया सक्रिय है। उन्होंने आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र को देश की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। उनके प्रयासों से कांग्रेस सरकार में यहां का तेजी से विकास हुआ। अब फिर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में है, विकास अब फिर तेजी से होगा।