छत्तीसगढ़

आकस्मिक मृत्यु के आठ प्रकरणों में 32 लाख रूपये की सहायता

जांजगीर-चांपा
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने आकस्मिक मृत्यु के आठ प्रकरणों में पीड़ित परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 32 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मालखरौदा तहसील के ग्राम चरौंदा की मृतक श्रीमती ननकी बाई के निकटतम वारिस भीम प्रसाद, सक्ती तहसील के बस्ती बाराद्वार के रेखालाल पटेल की मृत्यु पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती अनूपा बाई, चांपा तहसील के ग्राम सिवनी की कुमारी याश्मिका साहू के निकटतम वारिस मेघाराम साहू, नवागढ़ तहसील के ग्राम सलखन के राजेश कुमार भारद्वाज के निकटतम वारिस चैतराम, सक्ती तहसील के ग्राम कनेटी की मृतक श्रीमती सावित्री सिदार के निकटतम वारिस पीताम्बर लाल सिदार, डभरा तहसील के ग्राम बारापीपर की कुमारी सरिता जांगड़े के निकटतम वारिस श्रीमती पुतरी बाई, ग्राम कुसुमझर के पदुमलाल सारथी के निकटतम वारिस श्रीमती शुशीला, पुत्री सुमन, पुत्र बुधेश्वर और ग्राम पेण्डरूवां के सीताम्बर मालाकार के निकटतम वरिस श्रीमती फूलबाई के लिए क्रमशः चार-चार लाख रूपये के मान से सहायता स्वीकृत की है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment