आईफोन 9 नाम से हो सकता है लॉन्च

प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऐपल के सबसे सस्ते मॉडल आईफोन SE2 के बारे में बीते काफी समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। अब फोन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। अब लीक हुए फीचर्स के मुताबिक आईफोन SE2 का डिजाइन आईफोन 8  से मिलता जुलता होगा। इसके अलावा फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में टच आईडी बटन भी मौजूद होगा। इस अफोर्डेबल आईफोन में थिक बेजल्स भी मौजूद होंगे।

आईफोन 9 नाम से हो सकता है लॉन्चलीक्स में यह भी बताया गया है कि फोन की डिजाइन आईफोन 8 से मिलती है लिहाजा यह फोन आईफोन 9 मॉनिकर के साथ भी लॉन्च हो सकता है। अभी तक इसे आईफोन SE2 नाम से जाना जा रहा है।

लीक्स में सामने आए फीचर्स
आईफोन SE 2 हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स में आईफोन 8 के जैसा रहना वाला है। इसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2020 में आने वाले आईफोन SE 2 में नॉच डिस्प्ले मिसिंग होगा। फोन का डिस्प्ले पुराने आईफोन SE से थोड़ा बड़ा हो सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इसमें 4.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है जो आईफोन SE में 4 इंच का था। इसके साथ ही नए आईफोन SE 2 में टच आई डी वाले होम बटन दिए जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा फोन में 360 डिग्री विडियो फीचर भी मिलेगा।

आईफोन 11 वाला प्रोसेसर
इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि आईफोन SE 2 में कंपनी लेटेस्ट iPhone 11 में आने वाला A13 बायॉनिक चिपसेट दे सकती है। फोन 3जीबी रैम वेरियंट के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी आईफोन SE 2 के साथ आईफोन 6 के यूजर्स को टारगेट करने वाली है। बता दें कि आईफोन 6 और 6 प्लस को लेटेस्ट आईओएस 13 पर अपग्रेड नहीं किया जा सकता। ऐसे में आईफोन SE 2 का लेटेस्ट आईओएस ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब होगा।

3 से 4 करोड़ यूनिट्स बेचने का टारगेट
ऐपल ने साल 2020 में आईफोन SE 2 के 3 से 4 करोड़ यूनिट बेचने का टारगेट रखा है। पुराने आईफोन SE की बात करें तो यह यूजर्स को अपनी कम कीमत के कारण काफी पसंद आ रहा था। वहीं, आईफोन SE 2 की जहां तक बात है तो यह पुराने वेरियंट से थोड़ा महंगा बिक सकता है। इसके साथ ही इंडस्ट्रई एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईफोन SE 2 के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी आईफोन 8 की बिक्री को भी बंद कर सकती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment