मध्य प्रदेश

आंदोलनकारी अतिथि विद्वानों ने कफन ओढ़ कर जताया विरोध

भोपाल
अतिथि विद्वानों का धरना कड़ाके की सर्दी के बीच 22वें दिन भी जारी है। अतिथि विद्वानों ने मंगलवार की शाम को कफ न ओढ़कर विरोध जताया। उनका कहना है कि जब तक नियमितिकरण नहीं हो जाता, हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

अतिथि विद्वान संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ देवराज सिंह ने कहा कि जब तक सरकार नियमितीकरण नहीं कर देती या फि र हमें बाहर नहीं कर देती। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। हमने विरोध जाहिर करने के लिए कफ न ओढ़कर नए साल का जश्न मनाने का फैसला किया है। उनका आरोप है कि उन्हें पिछले महीनों का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। पीएससी से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देकर अतिथि विद्वानों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद खाली पदों पर दोबारा से कार्य सौंपने की बात कही जा रही है, लेकिन इससे भी लाभ नहीं होगा।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment