छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नौकरी वापस मिली 29 , कलेक्टर ने किया था बर्खास्त

सुकमा
 बस्तर
कमिश्नर ने बुधवार को सुकमा जिले के कोन्टा ब्लॉक मे 29 बर्खास्त अंगानबाड़ी कार्यकर्ताओं को नौकरी में बहाल करने का आदेश जारी किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त किए जाने को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने विरोध किया था, जिसके बाद कवासी लखमा की पहल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहाल कर दिया गया है।

 

बता दें कि बीते दिनों सुकमा के पूर्व कलेक्टर ने बीते दिनों जिले के सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यालय में निवास करने का आदेश जारी किया था। इसी दौरान निरीक्षण के दौरान 29 अंगानबाड़ी कार्यकर्ताओं का निवास मुख्यालय में नहीं पाया गया। इस बात को लेकर जिला कलेक्टर ने 29 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया था मंत्री कवासी लखमा ने कोन्टा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ज़ाकिर हूसैन को पुरे मामले पर बस्तर कमिश्नर के पास अपील करने की ज़िम्मेदारी दी थी जहाँ कमिश्नर ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहाल कर पुरे मामले की जाँच कोन्टा जनपद सीईओ के माध्यम से कराने का आदेश दिया है

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment