राजनीति

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओें के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह करेंगे बैठक

भोपाल
प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रैलियां और गोष्ठियां कराने के बाद अब भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं से संवाद कराने पर जोर देने की तैयारी में है। इसको लेकर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओें के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह बैठक करने वाले हैं। इसमें सीएए के प्रावधानों के बारे में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जाकर जानकारी देने और लोगों के बीच फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए कहा जाएगा।

सीएए को लेकर प्रदेश सरकार के रुख के चलते प्रदेश में कई जिलों में प्रदर्शन हुए हैं। भाजपा नेताओं का मानना है कि कमलनाथ सरकार तुष्टिकरण के लिए इसका विरोध करा रही है जबकि यह कानून प्रभावी है। ऐसे में पार्टी अपने स्तर पर बैठकें और रैलियां करते रहने के साथ अब अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं को भी इस काम में साथ में रखेगी। इसके लिए उन्हें सीएए के प्रावधानों का अध्ययन कर लोगों के बीच जाने को कहा जाएगा और कानून को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए कहा जाएगा ताकि समाज के लोगों के बीच कानून का सच पहुंच सके और कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के चलते विरोध को बढ़ावा देने का काम रोका जा सके।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment