अररिया
अररिया के फारबिसगंज में रविवार को स्थानीय भदेश्वर स्थित एक व्यवसायी के यहां गोदाम निर्माण के दौरान छज्जा गिरने से निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की खबर पूरे शहर में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज कुमार, बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार सहित कई अधिकारी एवं भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। इधर स्थानीय संगठनों के सहयोग से बड़ी संख्या में एंबुलेंस को मंगाया गया जिससे घायलों को नेपाल के नोबेल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक मजदूर का नाम नोरेज बताया जाता है जो स्थानीय रामपुर दक्षिण निवासी बगुलटेन का बेटा था।
ये हैँ घायल
इसके अलावा जो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं उसमें नूर आलम अंसारी, रामपुर दक्षिण, पंकज कुमार मंडल, भदेश्वर, दिनेश मंडल, औराही, आजाद ,रामपुर, मोहम्मद कामरान, रामपुर दक्षिण ,शाहिद, रामपुर दक्षिण, योगेश मंडल, औराही, मोहम्मद अबरार, रामपुर दक्षिण, सुबोध मंडल, भदेश्वर प्रमुख है।
फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गोदाम निर्माण के दौरान छज्जी गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि अभी तक 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। जिसका बेहतर इलाज कराया जा रहा है। चार मजदूरों को नेपाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डीएसपी ने कहा कि अस्पताल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।