मध्य प्रदेश

अयोध्या मामला: आने वाले फैसले को लेकर MP पुलिस अलर्ट, तैनात किए 1 लाख जवान

भोपाल
अयोध्या (Ayodhya) के संभावित फैसले को लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने एडवाइजरी के बाद सख्त दिशा निर्देश जिला पुलिस बल को दिए हैं. इस फैसले के मद्देनजर प्रदेश की सुरक्षा पर एक लाख पुलिस जवानों की नजर है. मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम (Control Room) से सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. वहीं शहर में आने वाले बाहरी लोगों पर भी नकेल कसी गई है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स के साथ क्यूआरटी तैनात की गई है. वहीं हर स्थिति से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना स्तर पर आम लोगों के साथ मीटिंग का दौर जारी है.

अयोध्या मामले में फैसला आने वाला है. ऐसे में जिलों में नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है. साथ ही बाहरी लोगों के शहर में प्रवेश पर नकेल भी कसी जा रही है. वहीं संदिग्ध लोगों से पूछताछ और थाना स्तर पर आम लोगों के साथ मीटिंग का दौर भी जारी है. अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हर जिला मुख्यालय पर एक साइबर सेल बनाई गई है. जबकि कई जिलों में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. वहीं मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी सभी एसपी को सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment