खेल

अमेरिकी ओपन: सेरेना विलियम्स खिताब के एक कदम और नजदीक, बार्टी और प्लिसकोवा हारीं

न्यू यॉर्क 
अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन एशले बार्टी और कैरोलिना प्लिसकोवा हारकर बाहर हो गईं। छह बार की अमेरिकी ओपन चैम्पियन सेरेना ने क्रोएशिया की 22वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 6-3, 6-4 से हराया। अब उनका सामना चीन की वांग कियांग से होगा जिसने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बार्टी को हराया। 37 बरस की सेरेना को दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा, क्योंकि उनके टखने में चोट लग गई थी। आखिरी बार 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सेरेना ने 2014 से यहां खिताब नहीं जीता है। वह पहली बार वांग से खेलेगी, जिसने बार्टी को 6-2, 6-4 से मात दी। दूसरी ओर, जोहाना कोंटा से मई में रोम फाइनल में प्लिसकोवा से मिली हार का बदला चुकता करते हुए उसे 6-7, 6-3, 7-5 से हराया। उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अमेरिका की मेडिसन कीस को 7-5, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गईं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment