नई दिल्ली
कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैला हुआ है और अलग-अलग तरीके से लोग इससे बचने के उपाय बता रहे हैं लेकिन दावा है कि अमितभ बच्चन की तरह देसी अंदाज में अब तक किसी ने इससे बचने का उपाय नहीं समझाया होगा। अमितभ ने ट्वीटर पर एक दिलचस्प विडियो ट्वीट किया है जिसमें वह कोरोना का ठेंगा दिखा रहे हैं। रोचक यह भी है कि वह देसी अंदाज में अपनी अवधी भाषा में कविता के जरिए यह संदेश दे रहे हैं।
अमिताभ ने अपनी कविता में कहा, 'बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।'
अमिताभ के इस विडियो में अवधी का ऐसा प्रयोग देखकर उनके फैन भी बेहद खुश हुए। एक फैन ने उनको जवाब देते हुए लिखा, 'समझ तो कुछ भी नहीं आया लेकिन आपके एक्सप्रेशन बहुत अच्छे हैं।'
कोरोना वायरस से दुनियाभर में 4200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 117,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। भारत ने भी कमर कसते हुए 15 अप्रैल तक के वीजा रद्द कर दिए हैं। कई शहरों में 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। इसके अलावा सरकार दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को भी निकालने की कोशिश कर रही है। भारत में भी कोरोना वायरस के अब तक 76 मामले सामने आए हैं वहीं एक बुजुर्ग की मौत हो गई।