देश

 अभिजीत बनर्जी की सोच पूरी तरह लेफ्ट की ओर झुकाव वाली: पीयूष गोयल

 नई दिल्ली 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा है नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने कांग्रेस की 'न्याय योजना का समर्थन किया था, जिसकी सोच को जनता ने नकार दिया। भाषा के अनुसार, पीयूष गोयल ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की सोच पूरी तरह वाम की ओर झुकाव वाली है।

बता दें कि भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी समेत तीन लोगों को गरीबी पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है। अभिजीत के साथ नोबेल पुरस्कार पाने वाले हैं, फ्रेंच अमेरिकल एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर हैं। 

जानें अभिजीत बनर्जी के बारे में

अभिजीत बनर्जी वर्तमान में फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल की ओर एमआईअी में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता बनर्जी, कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। अभिजीत बनर्जी ने 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment