मध्य प्रदेश

अब फिर होंगे IPS अफसरों के तबादले, प्रस्ताव गृह विभाग के पास

भोपाल
सत्ताधारी दल के नेताओं के बीच पिछले दिनों चले बयानबाजी के विवाद से आईपीएस अफसरों की तबादला सूची अटक गई है। इसमें से एक सूची गृह मंत्री बाला बच्चन के यहां पर अटकी हुई है। जबकि दूसरी सूची मुख्यमंत्री सचिवालय में हैं।

सूत्रों की मानी जाए तो एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसरों के तबादले जल्द होने वाले हैं। पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में प्रस्ताव गृह विभाग को जा चुका है। इस प्रस्ताव में आईजी प्रशासन को लेकर ज्यादा मशक्कत चल रही है। आईजी प्रशासन का पद पिछले कुछ दिनों से खाली पड़ा हुआ है। यहां पर सरकार अपने पसंद के अफसर की नियुक्ति कर सकती है। इस पद को लेकर ही अब तक यह सूची अटकी हुई। इसमें दो जिलों के पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हो सकते हैं।

वहीं राज्य पुलिस सेवा के भी तीन दर्जन से ज्यादा अफसरों की एक सूची गृह मंत्री के पास है। इसमें करीब एक दर्जन के एएसपी स्तर के अफसरों के नाम हैं, जबकि दो दर्जन के करीब डीएसपी रैंक के अफसर प्रभावित होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सत्ताधारी दल में सब कुछ ठीक होते ही तबादलों पर विचार होगा और आदेश जल्द जारी किए जा सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment