रायपुर
प्रदेश में धान खरीदी की आखिरी तारीख 15 फरवरी है, जिसे लेकर सियासत हो रही है. विपक्ष किसानों की परेशानियों को देखते हुए धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की बात कह रहा है, तो सरकार किसानों के हित में काम करने की बात कह रही है. इसी बीच राज्य सरकार ने पंजीयन का आकड़ा जारी है.
जारी आकड़े में कहा गया है कि इस वर्ष 19 लाख 52 हजार पंजीयन हुआ है. जिसमें से 16 लाख 44 हजार से अधिक लोग धान बेच चुके है. जबकि पिछले वर्ष 17 लाख पंजीयन में से सिर्फ 15 लाख 71 हजार किसानों ने ही धान बेचा था. अब तक 71 लाख 12 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुका है.