अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा Nokia 6.2

एचएमडी ग्लोबल की ओर से इंडियन मार्केट में पिछले महीने Nokia 6.2 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले IFA 2019 में अनाउंस किया गया था और लॉन्च के बाद से ही इस डिवाइस को कई प्राइस कट मिल चुके हैं। लेटेस्ट Nokia 6.2 प्राइस कट के बाद यह डिवाइस अब तक की सबसे कम कीमत पर बायर्स को मिल रहा है।

पिछले सप्ताह ही ऐमजॉन इंडिया ने कई नोकिया स्मार्टफोन के लिए प्राइट कट अनाउंस किया है। इस लिस्ट में Nokia 6.2 भी शामिल है, जिसे 15,999 रुपये के प्राइस टैग पर लॉन्च किया गया था। पिछले सप्ताह मिले प्राइस कट के बाद इस डिवाइस को अब 14,349 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐमजॉन इंडिया पर यह डिवाइस इससे भी कम कीमत पर लिस्टेड है और Nokia 6.2 को बायर्स 14,325 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही बायर्स को इसे खरीदने पर कुछ ऑफर्स मिल रहे हैं, जिनमें 7,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।

Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशंस
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा और उसके ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फिलहाल यह फोन 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरियंट और सिरेमिक ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है।

फोन का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया सर्कुलर मॉड्यूल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Nokia 6.2 में 16 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं, जिसमें 16MP एक प्राइमरी सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसर और 8MP वाइड ऐंगल लेंस है। ऐंड्रॉयड 9 ई पर काम करने वाले नोकिया 6.2 में 3,500mAh की बैटरी दी गई है। नोकिया के इस डिवाइस को जल्द ही ऐंड्रॉयड 10 अपडेट मिल सकता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment