लाहौर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार को अपने पांचवें बच्चे की खबर सोशल मीडिया पर साझा की। अफरीदी की इससे पहले चार बेटियां हैं और उनकी पांचवीं बेटी के साथ तस्वीर साझा करते हुए अफरीदी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'सर्वशक्तिमान की दुआएं और कृपा मुझ पर है… पहले से शानदार बेटियों का पिता होने का सौभाग्य मुझे मिला हुआ है और अब मेरे घर पांचवीं बेटी हुई है। अलहमदुल्लाह। यह अच्छी खबर मैं अपने सभी शुभचिंतकों के साथ साझा कर रहा हूं।'
अफरीदी की शादी अपनी कजिन नादिया के साथ हुई थी। उनकी चार बेटियों के नाम- अक्सा, अंशान, अजवा और अशमारा हैं।
लोगों की अफरीदी के ट्वीट पर टिप्पणी
अफरीदी के इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें मुबारक दे रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें आबादी पर नियंत्रण की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'आपको कब समझ आएगा कि पाकिस्तान में आबादी नियंत्रण करने की जरूरत है। 4 बेटियां काफी नहीं थीं? या फिर एक बेटे की चाह में आप लड़कियों की क्रिकेट टीम बनाएंगे?? अगर आपको और बच्चे चाहिए तो आप कुछ अनाथ बच्चों को गोद लेकर उन्हें अच्छी जिंदगी दे सकते हैं।'
बेटियों के आउटडोर गेम्स पर की थी अफरीदी ने टिप्पणी
पिछले साल अफरीदी उस समय विवादों में फंस गए थे जब उन्होंने अपनी बेटियों के आउटडोर गेम्स खेलने पर टिप्पणी की ती। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा था कि उन्होंने अपनी बेटियों को क्रिकेट या कोई अन्य खेल खेलने की इजाजत 'सामाजिक और धार्मिक कारणों' से नहीं दी थी।
उन्होंने कहा था, 'नारीवादी मेरे फैसले के बारे में कुछ भी कह सकते हैं। बेटियों को कोई भी खेल खेलने की इजाजत है जब तक वह घर के अंदर है। क्रिकेट? नहीं, मेरी बेटियों के लिए यह खेल नहीं है। उन्हें कोई भी इनडोर खेल खेलने की इजाजत है, लेकिन मेरी बेटियां पब्लिक स्पोर्ट में शामिल नहीं सकतीं।'