जहानाबाद
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सोमवार की सुबह गैस एजेंसी के संचालक से 13 लाख 38 हजार आठ सौ सतर रुपये लूट लिए। अपराधियों ने स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के द्वार पर घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में तीन चक्र गोलियां फायर की। गोली की आवाज सुनते ही शहर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग यह समझने लग गए कि आखिर हुआ क्या। तभी लोगों को जानकारी मिली कि अपराधियों ने प्रसाद इंडेन गैस एजेंसी के संचालक गगन भूषण प्रसाद से रुपये लूट लिए।
बताया जाता है कि बैंक हड़ताल रहने के कारण तीन दिनों का सेल लेकर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे गैस एजेंसी संचालक खुद रुपया जमा करने के लिए वाहन पर सवार होकर ब्लॉक मोड़ के समीप संचालित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचे थे। कार से उतरकर वे रुपये भरा बैग लेकर बैंक के भीतर जा रहे थे। जैसे ही बैंक की सीढ़ियों पर अपना कदम रखा। पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पिस्टल का भय दिखाकर रुपये का बैग छीन लिया। गैस संचालक कुछ समझ भी नहीं पाए। पिस्टल उनके सीने में सटा दिया गया था। जिसके कारण अपराधियों के हाथ में थमा दिया। इस बीच वे शोर मचाने का प्रयास तो किया। लेकिन बाइक सवार अपराधियों ने हाथ पिस्टल लहराते हुए हवा में तीन चक्र गोलियां फायर की।
संचालक ने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर अपराधी पिस्टल लहराते हुए जहानाबाद की ओर भाग निकले। एनएच 83 से ही चारो अपराधी तेजी से निकल गए। किसी ने भी विरोध करने का साहस नहीं किया। भाग रहे दो अपराधी हाथ में पिस्टल लिए हुए थे। जबकि दो लोग बाइक चला रहे थे। आसपास एनएच 83 पर खड़े लोगों ने बताया कि सभी अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल की होगी। संचालक ने इसकी सूचना मोबाइल से स्थानीय थाने के अलावा पुलिस के वरीय अधिकारियों को दिया। इस बीच मखदुमपुर थाने की पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंची। कुछ ही देर में एसपी मनीष, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी ने घटना की पूरी जानकारी ली।
एसपी ने सभी थानों को किया अलर्ट
लूट की घटना के बाद एसपी ने सभी थानों को अलर्ट किया। देखते ही देखते ही मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा, जहानाबाद नगर थाना, कड़ौना समेत विभिन्न एनएच पर संचालित थाने व ओपी की पुलिस हरकत में आ गए। सड़क पर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। लेकिन, अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला। अपराधी मखदुमपुर बाजार के करीब दो किलोमीटर दूरी तक भागते हुए नजर आए। उसके बाद किस सड़क से निकले यह पता नहीं चल पाया। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी थी। इसके बावजूद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए।
बैंक में लगे सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला
घटना के बाद बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला। बैंक में प्रवेश करने वाले ग्राहकों की तस्वीर देखी गई। वहीं एसपी ने थाना प्रभारी को इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर-हाल में इस घटना का खुलासा करें और अपराधियों को गिरफ्तार करें।
बैंक के बाहर नहीं लगे थे सीसीटीवी
यूं तो सभी बैंकों की शाखाओं के प्रबंधकों को बैंक के बाहर भी सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन, बैंक ऑफ इंडिया मखदुमपुर शाखा के बाहर सीसीटीवी नहीं लगे थे। वहीं बैंक के भीतर कैश के समीप एक गार्ड तैनात था। जबकि मुख्य द्वार पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। लोगों का कहना था कि मुख्य द्वार पर भी सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए थी। अगर बैंक के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगाया जाता तो आसानी से अपराधियों की पहचान हो जाती।