भोपाल
प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के लिए पहुंची केंद्र के अफसरों की टीम आज दूसरे दिन सागर, अशोकनगर, गुना, खंडवा समेत आधा दर्जन जिलों का दौरा कर नुकसान का आंकलन कर रही है। सागर पहुंची टीम के साथ कलेक्टर प्रीति नायक ने खुद मौके पर जाकर फसल नुकसान की स्थिति से अवगत कराया। जबलपुर, सागर, ग्वालियर, उज्जैन संभागों के लिए दौरे पर गई टीमें कल भोपाल लौटेंगी।
आज केंद्रीय अध्ययन दल ने आज सुबह सागर जिले में सोयाबीन और अन्य फसलों को देखा। यही दल अशोकनगर जिले की मुंगावली व गुना जिले के गांवों में पहुंचने वाला है। इसी तरह खण्डवा जिले में पुनासा तहसील के ग्राम सुलगांव, नेतनगांव, मथेला व करेली ग्रामों का दौरा कर यह टीम इंदौर जाएगी।
जबलपुर जिले के कांचघर क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन किया। मंडला जिले में निवास अनुविभाग के हाथीतारा, सिंगपुर, मुकासखुर्द, बनार तथा सुखराम और मंडला अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम बबैहा और नैनपुर अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम पौंड़ी में बाढ़ व अतिवृष्टि से नुकसान की रिपोर्ट ली। बड़वानी जिले के विकासखंड राजपुर के ग्राम रुई] धार जिले के धरमपुरी तहसील के ग्राम लसनगांव में किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों का जायजा लिया।