ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब क्रिकेटरों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा होने लगी है। स्मिथ मानते हैं कि व्यस्त कार्यक्रम के चलते यह समस्या बड़ी हो गई है। स्टार ऑलरांउडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और नए खिलाड़ी निक मेडिनसन तथा विल पुकोवस्की ने मानसिक मसलों से निपटने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है।
स्मिथ ने कहा, 'आजकल कार्यक्रम काफी व्यस्त है।' उन्होंने कहा, 'इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा खेल पाना मुश्किल है, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए। अच्छी बात है कि अब इस मसले पर बात होने लगी है और हम खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रखने पर जोर दे रहे हैं।' भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इससे पहले यही बात कही थी। स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब अपनी सोने की आदतों और तनाव के बारे में टीम प्रबंधन को बताने लगे हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य को बेहतर समझने में मदद मिल रही है।