देश

अगस्त में और भी कारों की बिक्री में आई गिरावट

नई दिल्ली
ऑटो सेक्टर में मंदी की मार जारी है। लगातार दसवें महीने गाड़ियों की ब्रिकी घटी है। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में पैंसेजर वीइकल्स की बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में भारी कमी दर्ज की गई है। कमजोर बिक्री के कारण ऑटो सेक्टर के ग्रोथ में गिरावट बढ़ती जा रही है। लगभग सभी बड़ी कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री में कमी आई है। कई कंपनियां तो कुछ दिनों के लिए प्रॉडक्शन पर भी रोक लगा चुकी हैं।

सियाम के मुताबिक, अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 31.57 पर्सेंट घटकर 1,96,524 वाहन रह गई। एक साल पहले अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी।

अगस्त में कारों की बिक्री 41.09% घटी
भारतीय आटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 फीसदी घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थीं। इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 फीसदी घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment